सेक्टर 78 महागुन मॉडर्न सोसायटी में बेहद दुखद घटना का समाचार आ रहा है । सोसाइटी में ईवनिंग वाक कर रही बुज़ुर्ग महिला को कार सवार ने रौंद दिया जिसके बाद मौके पर ही बुज़ुर्ग की मृत्यु हो गई । महिला की उम्र 65 वर्ष के आस पास बताई जा रही है
महागुण मॉर्डन में बेसमेंट से कार निकलती कार ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मृत्युhttps://t.co/fZa38QuS1X #NCRKhabar #NoidaNews #MahagunModren @noidapolice pic.twitter.com/D6ipQ9dxTx
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) October 12, 2023
सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा देवी नाम की महिला सोसाइटी में इवनिंग वॉक के लिए निकली हुई थी । तभी बेसमेंट से जीरो पॉइंट पर आती कार का संतुलन बिगड़ गया और उसे चला रहे गौरव ने कृष्णा देवी को टक्कर मार दी जिसके कारण उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई ।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।