रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले रैपिड रेल नमो भारत का संचालन मेरठ साउथ तक शुरू हो जाएगा। मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ तक करीब आठ किमी लंबा सेक्शन रविवार दोपहर दो बजे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक करीब 42 किमी लंबी यात्रा सरल हो जाएगी।
रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का यह 9वां स्टेशन होगा, जहां से रैपिड रेल की सेवा शुरू की जा रही है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ तक प्रस्तावित 82 किमी लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक करीब 34 किमी सेक्शन पर रैपिड रेल का संचालन हो रहा है। मोदीनगर से आगे आठ किमी अतिरिक्त यात्रा तय करते हुए ट्रेन रविवार को मेरठ पंहुचेगी। आरआरटीएस के स्टेज-2 सेक्शन में ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्री मेरठ साउथ से कुछ ही मिनटों में गाजियाबाद और साहिबाबाद के बीच आवागमन कर सकेंगे।
आरआरटीएस ने अक्टूबर 2023 में गाजियाबाद के एक छोटे से खंड में परिचालन शुरू किया था। 17 किलोमीटर की दूरी साहिबाबाद और गाजियाबाद में दुहाई डिपो के बीच थी। मार्च में इसे और बढ़ा दिया गया, इस सेवा में अब तक कम से कम 22 लाख यात्री सफर कर चुके हैं। दिल्ली और मेरठ के बीच कॉरिडोर के पूरे खंड में 25 स्टेशन होंगे। एनसीआरटीसी जून 2025 तक दिल्ली और मेरठ के बीच पूरे हिस्से को पूरा करने की उम्मीद कर रहा है।