ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित दीपकअस्पताल पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगा है । बरहमपुर के रहने वाले सोनू कुमार ने आरोप लगाया कि प्रसव के लिए आई उनकी पत्नी के इलाज के दौरान उनके जुड़वा बच्चों की मृत्यु हो गई और इसको लेकर वह अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और पुलिस से डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एनसीआर खबर से बातचीत में सोनू कुमार ने बताया कि वह अपनी आठ माह की पत्नी को गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल गए थे जहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण दो दिन तक उनकी पत्नी का सही से इलाज नहीं कर गया और उसके बाद वह वहां से उसे जबरदस्ती ले जाकर डिवाइन हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टर ने बताया कि उनके दोनों बच्चे मर चुके हैं और पत्नी की जान भी खतरे में है इसके बाद दोनों बच्चों को ऑपरेशन करके बाहर निकला गया ।
सोनू कुमार का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन इस पूरे प्रकरण में अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है धरने के बाद स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले में संज्ञान ले लिया है दावा किया जा रहा है कि घटना की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
एनसीआर खबर अस्पताल से इस मामले पर बातचीत करने की कोशिश कर रहा है। उनका पक्ष मिलते ही उसको भी प्रकाशित किया जाएगा ।