नाबालिक नौकरानी की आत्महत्या के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं नाबालिगो को नौकरानी बनाने पर श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने विधायक और उनकी पत्नी के विरुद्ध देर रात शुक्रवार को देर रात बंधुवा मजदूरी तथा बाल श्रम का मुकदमा दर्ज कराया है । इसके साथ ही शनिवार और देर शाम को पुलिस ने आत्महत्या दुष्परिणाम का मामला भी दर्ज किया है ।
आपको बता दें कि भदोही के सदर विधायक जाहिद बाग के आवास पर रहने वाली 17 वर्षीय नौकरानी नाजिया ने 8 सितंबर की रात को फांसी लगा ली थी आरंभिक जांच में पुलिस समेत विधायक के लोग इसे आत्महत्या बता रहे थे किंतु डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग बाल कल्याण समिति जिला प्रोवेशन विभाग की टीम ने जांच करनी शुरू की। घटना के बाद अगले दिन 9 सितंबर को उनके घर से एक अन्य नाबालिक 17 वर्षीय किशोरी को भी मुक्त कराया गया यह किशोरी भी विधायक के घर में नौकरानी का ही काम करती थी ।
विधायक के आवास से मुक्त की गई दूसरी नौकरानी ने अपने बयान में बताया कि विधायक के घर पर दोनों काम करने वाली लड़कियों से मारपीट की जाती थी और पैसे भी नहीं दिए जाते थे। जिससे तंग आकर नाजिया ने दो दिन पहले फांसी लगा ली थी। बरामद की गई लड़की का आरोप है की नाजिया को ₹1000 महीना पगार मिलती थी जबकि उसको कुछ भी नहीं मिलता था इसके कारण दोनों लड़कियां घर छोड़कर भाग मुंबई भाग यहां चाहती थी ।