कुत्तों को खाना खिलाने वाले तथा कथित कुत्ता फीडर गैंग के लोग देश में बने एबीसी रूल्स की गाइडलाइंस और प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ? ऐसा आरोप ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसाइटी के लोगों ने शनिवार को कुत्तों को फीड करने वाले गैंग के लोगों पर लगाया ।
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स में कुत्तों द्वारा काटने और कुत्तों द्वारा लोगों की खड़ी गाड़ियों की सीट फाड़ने के मामले कई दिनों से आ रहे थे ऐसे में रविवार को एक महिला जब बेसमेंट में कुत्तों को खाना खिलाने लगी तो उसका वही रहने वाली एक अन्य महिला ने विरोध किया दोनों ने अपने-अपने गुट के लोगों को कॉल कर लिया और उसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा ।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात जी कुत्ता फीडिंग गैंग के लोग पूरे जिले से आकर थाने पर इकट्ठे हो गए और अजनारा होम्स में बेसमेंट में कहीं पर भी खाना खिलाने वाली महिला को रोकने वाली महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। मामले की जानकारी जब अजनारा होम्स के निवासियों को हुई तो वह लोग भी थाने पहुंचे ।
अजनारा होम्स के निवासी दिनकर पांडे ने एनसीआर खबर को बताया कि कुत्ता प्रेमी या कुत्ता फीडिंग गैंग के लोग कुछ भी सुनने और मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं इनमें से अधिकांश लोग यहां किराए पर रहने आते हैं और सोसाइटी की में अवयवस्था फैलाने की कोशिश करते हैं । रविवार रात भी पुलिस से यही मांग की गई की एबीसी रूल्स के अनुसार चिन्हित फीडिंग पॉइंट पर ही कुत्ता फीडिंग गैंग के लोग कुत्तों को खाना खिलाए तो किसी को समस्या नहीं है।
पुलिस ने कुत्ता फीडर संस्थाओं के लोगों को निर्देश दिया कि वह सोसाइटी में कुत्ता फीडिंग के लिए सही फीडिंग पॉइंट पर ही खाना खिलाएं और अगर वह पॉइंट नहीं है तो उन्हें चिन्हित करके वहीं पर खाना खिलाने का काम करें ।
अजनारा होम्स के एक अन्य निवासी ने एनसीआर खबर से कहां की पुलिस को सोसायटी के अंदर खाना खिलाने वाले कुत्ता फीडर गैंग के लोगो डाटा अपने यहां रिकॉर्ड करके रखना चाहिए ताकि आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने या फिर लोगों की गाड़ियों की सीट फाड़ने की दशा में इन्हीं लोगों से जुर्माना वसूला जा सके।