नोएड़ा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में निठारी के पास हादसा हुआ है। यहां पर एक स्कूटी सवार युवती एलिवेटेड रोड के गैप से पिलर पर आ गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को बचाने के लिए दो युवक पिलर पर उतरे। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने युवती का रेस्क्यू किया। लड़की को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया है, उसके हाथ और पैर में चोट आई हैं।
