यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने दीपावली पर अपने घर का सपना देख रहे लोगों को एक बार फिर अवसर दिया है । दीपावली के शुभ अवसर पर सीईओ डा अरुण वीर सिंह ने दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर की यमुना सिटी में आवासीय भूखंडों की नई योजना RPS08(A)/2024 लॉन्च कर दी है। इस योजना के अंतर्गत यमुना सिटी के सेक्टर- 24A में विभन्न श्रेणी के आवासीय भूखण्ड है। इस आवासीय भूखंड योजना में 120, 162, 200, 250 तथा 260 वर्ग मीटर तक के कुल 451 प्लॉट शामिल हैं।
आवासीय योजना में इच्छुक लोग दीपावली यानी आज 31 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 रखी गई है। जबकि इस योजना का ड्रा 27 दिसंबर 2024 को निकाला जायेगा। सबसे ज्यादा 172 प्लाट 200 वर्गमीटर के हैं, जबकि 162 वर्गमीटर के 169 तथा 120 वर्गमीटर के 100 प्लाट हैं।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।