उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हल्दीराम के एक आउटलेट पर 4 महीने पहले जिला खाद्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल्स में बादाम मिल का सैंपल फेल हो गया है । जिला खाद्य सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार मिश्रा ने एनसीआर खबर को मंगलवार को बताया कि 26 जुलाई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले विवेक श्रीवास्तव ने शिकायत में बताया था कि उन्होंने अपने परिवार के लिए जोमैटो के जरिए खाना मंगवाया था । शिकायत में कहा गया कि हल्दीराम के यहां से आई रसमलाई एकदम बदबूदार थी और उसमें एक बाइट भी खाया हुआ था । शिकायत के बाद जिला खाद्य विभाग की टीम में हल्दीराम के आउटलेट पर छापा मारा और वहां से रसमलाई और बादाम मिल्क का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया ।
जिला खाद्य आयुक्त सर्वेश कुमार के अनुसार रिपोर्ट में बादाम मिल्क सर्विस स्टैंडर्ड पाया गया जिसके बाद 7 अक्टूबर को हल्दीराम कंपनी को नोटिस भेज दिया गया है। नोटिस में उनके खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर प्रश्न उठाते हुए उन्हें 30 दिनों के अंदर सेंट्रल लैब से जांच के लिए अपील का अवसर भी दिया गया है । खाद्य अधिकारी के अनुसार अगर 30 दिन में हल्दीराम की ओर से कोई उत्तर नहीं आता है तो फिर विभाग अपनी कार्यवाही करेगा। समाचार लिखे जाने तक हल्दीराम कंपनी की तरफ से विभाग को कोई उत्तर नहीं मिला है ।
वह इस पूरे प्रकरण पर शिकायतकर्ता विवेक श्रीवास्तव ने एनसीआर खबर को बताया कि उन्हें जिला खाद्य विभाग की तरफ से लिए गए सैंपल के बाद कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली है शिकायतकर्ता होने के नाते यह उपभोक्ता का अधिकार था कि जिला खाद्य विभाग उसे रिपोर्ट और नोटिस की एक कॉपी उनको भी प्रेषित करता। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि वो स्वयं भी जिला पर्यावरण समिति के सदस्य हैं और सरकारी तंत्र की इस बात पर हैरान है कि शिकायतकर्ता होने के बावजूद पीड़ित उपभोक्ता को सरकारी विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट ओर कम्पनी को नोटिस की जानकारी नहीं दी गई है ।
एनसीआर खबर इस पूरे प्रकरण पर अगले अपडेट भी आपको देता रहेगा। अगले कुछ दिनों में कंपनी अपील में जाती है या फिर विभाग उसे पर क्या कार्यवाही करता है सभी जानकारियो के लिए एनसीआर खबर से जुड़े रहे