नवंबर की पहली तिथि से जिले में यातायात जागरूक सप्ताह शुरू हो गया है इसके साथ ही सरकार के सभी अंगों ने यातायात को सुधारने के नाम पर लोगों को जागरूक करने और नियम न मानने वालों के चालान काटने की तैयारी शुरू करदी है। लोगों ने सरकार के दंड देने से पहले सरकार द्वारा खराब सड़कों की स्थिति पर प्रश्न उठाएं हैं ।
बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा और नोएडा को जोड़ने वाली हल्द्वानी के आगे की सड़क में गढ्ढों और वहां भर पानी को लेकर तमाम प्रश्न उठाए जा रहे हैं लोगों का कहना है कि जब शहर की सड़के इस हालत में है तो आप किस आधार पर यातायात जागरूकता सकता है मना रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपने अगले ब्राह्मण के दौरान एक बार इन सड़कों पर उतारकर निरीक्षण करने की मांग शुरू कर दी है ।
वही 3 महीने पहले तिलपता चौक से पहले विवादित जमीन के अधिग्रहण को 2 महीने में निपटा लेने का दावा करने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही ना होते देख भी लोगों ने प्रश्न उठाए हैं । लोगों का कहना है कि तिलपता चौराहे पर लगने वाले जाम का मुख्य कारण एक साइड में बन रहा यूपीएसआईडीसी का अपूर्ण पुल है तो दूसरी साइड टूटी हुई सड़क है । एक तरफ से दादरी की ओर से आने वाले पुल से जाम लगना शुरू होता है । इसी सड़क पर दोनों तरफ अवैध रूप से एट बेचने वाले ट्रैक्टर ट्राली लेकर खड़े रहते हैं जिससे अक्सर सड़क पर ट्रैफिक स्लो होता है । किंतु वहीं खड़े होकर गाड़ियों को रोक रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर्स और पुलिस कर्मियों को यह सब नहीं दिखता है वह गाड़ियों के चालान काटने या फिर व्यावसायिक वाहनों की अवैध वसूली में व्यस्त और मस्त रहते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा यातायात जागरूकता सप्ताह के दावे हवा होते देखते हैं ।
पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण आम लोगों पर अपनी अपनी असफलताओं का ठीक रहा चालान के रूप में डालकर इति श्री कर लेता है इस पूरे प्रकरण में कमजोर और गरीब लोग शिकार बनते हैं क्योंकि इन खराब सड़कों के चलते इन क्षेत्रों में एक्सीडेंट होने की संभावनाएं भी बनी रहती है ।
नोट : एनसीआर खबर यातायात जागरूकता माह के दौरान पूरे माह प्रतिदिन गौतम बुद्ध नगर के एक हिस्से पर यातायात को लेकर पुलिस, प्राधिकरण प्रशासन और आम नागरिकों द्वारा की जा रही कार्यवाही और समस्याओं पर सीरीज प्रकाशित करने जा रहा है यदि आपके क्षेत्र में भी किसी तरीके की समस्या है तो हमें व्हाट्सएप या मेल के जरिए भेजिए हम उसे प्रकाशित करेंगे ।