नोएडा में किसान आंदोलन को रोकने के बाद नोएडा पुलिस ने रविवार को नोएडा के 50 से ज्यादा सोसाइटियों के फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री को लेकर प्राधिकरण के रवैया के विरुद्ध होने वाली कर रैली को भी रोक दिया है ।शनिवार सुबह सैकड़ो प्रदर्शनकारी सेक्टर 76 के स्काई टैक सोसाइटी के बाहर जमा हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए कर रैली की को आगे लेकर जाने लगे तब सेक्टर 113 थाने की पुलिस ने उन्हें वहीं रोक लिया ।
फ्लैट बायर्स के आंदोलन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी पहले से ही तैयारी करके बैठे थे उन्होंने प्रदर्शन करने वाले लोगों से ज्ञापन लिया और कहा की चौकी जनपद में बीएस की धारा 163 (पूर्व में 144) लगी हुई है इसलिए किसी भी प्रकार के प्रदर्शन जुलूस की अनुमति नहीं दी जा सकती है इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सेक्टर 76 के स्काईटेक सोसाइटी पर ही प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया ।
वहीं पुलिस के लोगो के प्रदर्शन को रोकने के बाद वहां मौजूद लोगों ने एनसीआर खबर को बताया कि पुलिस की अत्याचारों से परेशान हम लोगों को यहां जबरदस्ती धमका के परेशान करने की कोशिश की जा रही है । धमकी दी जा रही है कि बहुत सारी धाराएं लगा देंगे कैरियर चौपट कर देंगे ।
आपको बता दें कि बीते दिनों रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्राधिकरण के सेक्टर 6 स्थित दफ्तर पर भी लगभग 25 सोसाइटियों के लोगों ने प्रदर्शन किया था। नोएडा में फ्लैट खरीदार मालिकाना हक के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। परमिशन न मिलने से नाराज फ्लैट खरीदारों ने बिल्डरों और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की सड़क पर आकर हंगामा किया, जिसके बाद भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।