देश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार बद से बदतर होती जा रही हैI दिल्ली नोएडा के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 422 पहुंच गया है. लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैंI. आलम ये है कि डॉक्टर्स ने भी अब पॉल्यूशन से बचने के लिए सलाह देनी शुरू कर दी हैI खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की जा रही हैI
नोएडा ओर ग्रेटर नोएडा मे भी प्रदूषण का स्तर 450 पार कर गया है I लोग सोपशल मीडिया पर लगातार प्रशासन से इसके लिए उपाय करने की मांग कर रहे है I दिल्ली मे देर रात 5 वी तक के स्कूलो को 2 दिन तक बंद करने की घोषणा के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद के लोगो ने भी प्रदूषण की गंभीर स्थिति रहने तक बच्चो के स्कूलो को बंद कर ऑनलाइन क्लाससेस शुरू करने की मांग की है I
दिल्ली मे प्रदूषण की रोकथाम के उपाय आरंभ, नोएडा ग्रेटर नोएडा मे प्राधिकरण के अधिकारी बेफिक्र
नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी जनता की भारी मांग के बीच प्रदूषण पर लापरवाह दिखे I प्रदूषण की शिकायतों के बीच प्राधिकरणों की ओर से ऐसे कोई आदेश सामने नहीं आए जिनसे प्रदूषण को कम करने की दिशा मे कुछ काम होता दिखे I प्रदूषण के दूसरे दिन भी लोग बस शिकायत करते दिख रहे है I ओर अधिकारी सो रहे है I पूरे जिले मे निर्माण कार्य जारी है I जनता का दुर्भाग्य ये भी है कि जिले मे प्राधिकरण तक आवाज़ पहुँचने के लिए सांसद ओर विधायक इन दिनो प्रचार के लिए दूसरे राज्यो मे हैं I ओर अपने लोकसभा कि समस्यायों से बेखबर है