भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट बदलने या जमा कराने का एक सप्ताह का समय बढ़ा दिया है। यानी अब आमजन 7 अक्टूबर तक 2000 के नोट जमा करा सकेंगे। पहले आरबीआई ने 30 सितंबर 2023 नोट जमा कराने की डेडलाइन तय कर रखी थी।
आरबीआई ने शनिवार को एक सरकुलर जारी करके उन लोगों को राहत दी है,जो अभी तक अपने पास गुलाबी यानी 2000 रुपये के नोट जमा या बदल नहीं पाए हैं और 30 सितंबर ये नोट बदलने की अंतिम तारीख थी। लेकिन आरबीआई ने राहत देते हुए अब बैंकों में दो हजार के गुलाबी नोट बदलने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर तक कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले से लोगों को बैंकों में दो हजार का नोट बदलने का एक अंतिम मौका मिल गया है।
सात अक्टूबर के ऐसे बदलेंगे नोट
आरबीआई के सर्कुलर में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति 7 अक्टूबर 2023 के बाद भी नोट नहीं बदल पाएं, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप उन बचे नोटों को आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय से जाकर बदल सकते हैं। हालांकि इसके लिए इस बात का ध्यान रखना है कि आप एक बार में 20 हजार से ज़्यादा के नोट नहीं बदले पाएंगे। ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए सात अक्टूबर से पहले ही हर किसी के लिए अपने बैंकों में नोट जमा करना या बदलना बेहतर होगा।