उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी इंटरनेशन सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISCON) पर दिए गए बयान पर घिरती जा रही हैं। मेनका के बयान पर पहले विपक्ष की ओर से हमला हुआ।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेनका गांधी के बयान को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया। वहीं, इस्कॉन प्रबंधन भी उनके बयान से नाराज हो गया है। उनके खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस जारी किया गया है।
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने भाजपा सांसद गांधी के आरोपी को खारिज करते हुए कहा कि हमने श्रीमती मेनका गांधी को 100 करोड रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि संसद की टिप्पणी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है उनके बयान से दुनिया भर में हमारे भक्त आहत है एक सांसद यूपी पूर्व केंद्रीय मंत्री इतने बड़े समाज के खिलाफ बिना किसी सबूत कर झूठ कैसे बोल सकती है
इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा कि मेनका गांधी आंध्र प्रदेश के आनंदपुर की गौशाला के बारे में कह रही हैं वार्ड ढाई सौ से ज्यादा ऐसी गाय हैं जो दूध नहीं देती वहां सैकड़ो बछड़े भी है मेनका के आरोप झूठे और निराधार हैं इस संबंध में इस्कॉन की ओर से एक पत्र भी जारी कहा गया है किया गया है जिसमें कहा गया कि संगठन न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में गाय बैल की रक्षा एवं देखभाल करने में लग रहा है हमारे यहां गए और बैलों की जीवन भर सेवा की जाती है
विवादो से मेनका गांधी का है पुराना नाता
वर्तमान में सुल्तानपुर भाजपा से सांसद मेनका गांधी कांग्रेस से प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की पत्नी रही है। और बीते 50 सालों की अपनी राजनीति में वह तमाम विवादों में रही है । अपने एटीट्यूड के चलते ही उनको इंदिरा गांधी ने अपने घर से चले जाने के लिए कहा था। क्योंकि तब इंदिरा गांधी के मना करने के बावजूद मेनका ने वह काम कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
इसके बाद मेनका गांधी लगातार पीएफए के नाम से अपनी संस्था बनाकर पशु उत्पीड़न के नाम पर लगातार विवादों में आती रही है । मेनका गांधी के कई लोगों को फोन पर धमकाने और अपशब्द कहने के ऑडियो लगातार वायरस होते रहे हैं । ऐसे में इस बार इस्कॉन के प्रकरण में माना जा रहा है कि यह मामला उनको भारी पड़ सकता है इस्कॉन पर आप ऑन को लगाने के बाद मेनका गांधी न सिर्फ हिंदू धर्म के निशाने पर आ गए हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी उनको लेकर भारी विरोध शुरू हो गया पार्टी के अंदर एक बड़ी लाबी का यह कहना है कि मेनका गांधी ने भाजपा से अपने रास्ते अलग होते देख भाजपा की हिंदुत्व बड़ी छवि को खराब करने की कोशिश की है।
सुल्तानपुर में ही माना जा रहा है कि इस बार भाजपा में का गांधी की जगह किसी और को टिकट दे सकती है वहीं उनके पुत्र वरुण गांधी का टिकट भी काटे जाने की चर्चाएं भाजपा में चल रही है।