राजस्थान में कुत्तों से ज्यादा ED-CBI घूम रही, सीएम गहलोत ने दिया विवादित बयान

superadminncrkhabar
1 Min Read

बेटे वैभव गहलोत और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा पर ईडी-सीबीआई के एक्शन पर भड़के सीएम अशोक गहलोत ने विवादित बयान दिया हैI सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कुत्तों से ज्यादा ईडी-सीबीआई घूम रही हैI बीजेपी हार के डर से बौखला गई हैI

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

ईडी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए 30 अक्टूबर  को बुलाया हैI ये पूछताछ FEMA यानी Foreign Exchange Management Act में की जा रही हैI इस मामले में गिरफ्तारी नहीं बल्कि संपत्ति अटैच होती है या जुर्माना लगाया जाता हैI एजेंसी ने वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए दिल्ली में ईडी हेडक्वार्टर बुलाया हैI

- Advertisement -
Ad image

Share This Article