श्राद के बाद दशहरा भी चला गया किन्तु गौतम बुध नगर जिला भाजपा में संगठन विस्तार नही हुआ । अपने अपने लिए सपने देख रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में अपेक्षाएं थी कि नवरात्रों में कार्यकारिणी सदस्य, 11 मंडलों के अध्यक्ष और महिला मोर्चा की घोषणाएं हो जाएंगे किंतु पूरे नवरात्र निकल जाने के बाद अब दावेदारों की सांस फूलने लगी है लोग लगातार अपने-अपने दावे के लिए तमाम लोगों से सिफारिश लगवाने में लगे हुए हैं ।
जानकारी के अनुसार जिला कार्यकारिणी में महामंत्री के लिए सबसे ज्यादा उखाड़ पछाड़ हो रही है जिले में चार महामंत्री, आठ उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, एक मीडिया प्रभारी बनाए जाने हैं वहीं 11 मंडलों में नए मंडल अध्यक्ष बनाए जाने की कवायद भी जारी है इसके अलावा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के लिए भी जोर आजमाइश जारी है ।
बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी जिले के दो सांसदों के बीच गुटबाजी से परेशान है और दोनो को मैनेज करने के चलते ही देरी हो रही है । बीते दिनों इसी सब को लेकर वो लखनऊ जाकर भी बता चुके है । दादरी से वैश्य समाज से आने वाले एक नेता ने बताया कि डॉ महेश शर्मा संगठन में अपने लोगों को लाने के लिए लगातार दबाव बनाने में लगे हैं किंतु इस बार माहौल बदला हुआ है । कभी सांसद ने जिन लोगो को आगे बढ़ने से रोक दिया था वो आज क्षेत्र और प्रदेश में उनके किए पर पानी फेर दे रहे है । और अगर ऐसा ही रहा तो उनका टिकट भी मुश्किल है ।
महामंत्री पद के दावेदार परेशान, क्या है जातीय समीकरण
जिला कार्यकारिणी में महामंत्री के लिए सबसे ज्यादा जोरआजमाइश है । जिला अध्यक्ष के बाद महामंत्री का पद सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ऐसे में चार पदों में एक ब्राह्मण एक वैश्य, एक ओबीसी और दलित की दावेदारी बताई जा रही है । जिसके लिए सेवानंद शर्मा, रवि जिंदल, धर्मेंद्र कोरी, पवन नागर और सुनील भाटी के नाम सबसे ऊपर चल रहे हैं यद्यपि भाजपा सांसद खेमे से धर्मेंद्र भाटी और जिला अध्यक्ष की दौड़ में रहे अभिषेक शर्मा का नाम भी सुनाई दे रहा है वही दीपक भारद्वाज और मनोज गर्ग के नाम भी चर्चाओं में उछाला जा रहे हैं । मीडिया प्रभारी के लिए भी पिछले काल मे सोशल मीडिया संभाल रहे कार्यकर्ता पर भी शर्मा गुट की तरफ से दबाब बनाया जा रहा है I बताया जाता है इस वयक्ति के घोर जातिवादी होने के कारण संगठन मे भारी विरोध है I आईटी प्रभारी पद पर रहते इस पर सोशल मीडिया पर सिर्फ अपने ही समुदाय के नेताओ को उनके जन्मदिन पर शुभकामना देने के आरोप लगे थे I
महिला, किसान और युवा अध्यक्ष पर भी सबकी निगाहें
जिले के अन्य मोर्चा दिन में महिला मोर्चा युवा मोर्चा सबसे ज्यादा प्रमुख हैं पर भी सबकी निगाहें लगी हुई हैं हालांकि माना जा रहा है कि महिला मोर्चा अध्यक्ष को रिपीट किए जाने की संभावना है वही युवा मोर्चा अध्यक्ष पर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं पूर्व जिला युवा जिला अध्यक्ष अन्नू पंडित जिला कार्यकारिणी में अपना स्थान बनाने में लगे हैं वहीं कुछ लोगों का दावा है कि वह एक बार फिर से युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं स्मरण रहे की 2022 के चुनाव में जब जेवर में ब्राह्मणों को लगातार भाजपा के वोट न करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे थे तब अन्नू पंडित ने सुरेंद्र नागर गुट के लिए स्टैंड लेते हुए ब्राह्मणो मे धीरेंद्र सिंह के पक्ष में माहौल बनाया था माना जा रहा है इसका पारितोषिक उन्हें अब पुनः युवा जिला अध्यक्ष बनाकर दी जा सकती है I
मंडल अध्यक्ष पर फंसा है पेंच
वहीं जिले के 11 मंडलों में 6 मंडलों पर अध्यक्ष बदलने का दबाव जिले के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की तरफ से बताया जा रहा है तो अन्य मंडलों पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के समर्थकों का दबाव बताया जा रहा है माना जा रहा है कि इन 6 मंडलों पर डॉक्टर महेश शर्मा गुट चाहता है कि मंडल अध्यक्ष बदले जाएं ताकि उनको टिकट मिलने की दिशा में उनके मंशा के अनुरूप मौजूद व्यक्ति सहायता कर सके इनमें धीरेंद्र सिंह के प्रभाव वाले जेवर के चार मंडल और शहरी क्षेत्र के दो मंडल ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट शामिल है । डॉ महेश शर्मा गुट जहां जेवर के चारों मंडल अध्यक्ष पदो को अपने पक्ष से चाहता है वही धीरेंद्र सिंह के विधानसभा से आने वाले इन चारों मंडलों में इसका विरोध है । सबसे ज्यादा पेंच ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मंडल पर फंसा है जहां मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया को हटाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है किंतु समस्या क्षेत्र में रवि के समक्ष कोई सक्षम दावेदार ना होने से पेंच फंस रहा है । सांसद डा महेश शर्मा गुट के दावेदारों को शीर्ष नेतृत्व नकार रहा है । इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा के बदलाव पर भी समाचार आ रहे हैं । यद्धपि महेश शर्मा मौके की नजाकत को समझते हुए पाला बदलने में भी लगे है ।
इस पूरे प्रकरण पर जिला कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते में इन सभी पदों पर फैसला ले लिया जाएगा और दिवाली से पहले सभी नए पदाधिकारी की घोषणा कर दी जाएगी