डिप्टी रजिस्ट्रार के एक आदेश ने नोएडा में हो रहे फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव को संकट में ला दिया है ।जानकारी के अनुसार वर्तमान आवे अध्यक्ष और महासचिव पर नियमों का उल्लंघन कर कार्यकाल बढ़ाने समेत कई आरोपों के साथ डिप्टी स्टार के पास शिकायत दर्ज की गई थी । पूर्व सचिव राजीव चौधरी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार ने फोनरवा अध्यक्ष और महासचिव से एक माह के उत्तर मांगा । किंतु चुनावो की तिथि 19 नवंबर घोषित की गई जिसके कारण बीते दिनों राजीव चौधरी ने पुनः डिप्टी रजिस्ट्रार से इसे एक सप्ताह में उत्तर देने की मांग की थी । जिसके बाद अब डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा एक सप्ताह में उत्तर मांगा गया है ।
एक सप्ताह के आदेश के आते ही फोनरवा चुनाव को लेकर एक बार फिर से संख्या की स्थिति खड़ी हो गई है माना जा रहा है कि योगेंद्र शर्मा अच्छा के द्वारा दिए गए उत्तर के बाद यदि डिप्टी रजिस्ट्रार संतुष्ट नहीं हुई तो यह चुनाव पोस्टपोन करके दोबारा भी कराया जा सकते हैं। कदाचित योगेंद्र शर्मा अच्छा पर नैतिक तौर पर तीसरी बार चुनाव न लड़ने का दबाव भी इस चुनाव का एक बड़ा कारण है लोगों का कहना है कि योगेंद्र शर्मा ने जिन आदर्शो के खिलाफ लड़ाई लड़ी आज वह तीसरी बार चुनाव लड़ कर खुद उसी में केजरीवाल की तरह धस्ते जा रहे हैं ।