समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के भतीजे की शादी होने पर उनके ग्रेटर नोएडा की एटीएस पैराडिसो सोसाइटी स्थित आवास पर पहुँचकर नवदम्पति को आशीर्वाद प्रदान किया।
उसके बाद उन्होंने मकोड़ा और पाली गांव का दौरा कर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए निर्देशित किया।
पिछड़े दलित विरोधी सरकार, इसको हटाना आवश्यक
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, किसान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं का शोषण हो रहा है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक हित के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना आवश्यक है।
विकसित देशों की तरह बैलेट से करवाया जाए मतदान
अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में एवं की जगह वैलेट पेपर से मतदान करने की पैरवी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक नया नारा विकसित भारत का दिया है मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग विकसित देशों में लोकतंत्र को बचाने के लिए जो फैसला लिए हैं उसे पर विचार करेंगे दुनिया में जितने भी विकसित देश हैं वहां पर बैलेंस से वोट पड़ते हैं अमेरिका जैसा ताकतवर देश महीना वोट डालता है अगर भारत को विकसित देश बनाना है तो कम से कम बैलट वाली नकल विकसित देशों की अवश्य करें
भगवान राम बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे अयोध्या
भगवान राम के मंदिर के अयोध्या उद्घाटन में अयोध्या जाने के प्रश्न पर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां बहुत से लोगों को बुलाया जा रहा है और यह कहा गया है कि जिसको निमंत्रण नहीं है वह नहीं घुस सकता है। निमंत्रण भगवान राम किसको देंगे यह कंट्रोल नहीं होना चाहिए । जिसको भगवान बुलाते हैं उन्हीं को मौका मिलता है भगवान का जब बुलावा आता है तो वह अपने आप चले जाते हैं इसलिए जब बुलावा आएगा तब जाएंगे
बुधवार को आई एन डी आई ए की बैठक में होंगे शामिल
अखिलेश यादव बुधवार को दिल्ली में आई एन डी आई ए गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे अखिलेश यादव ने कहा कि बैठक में हिरण का लिया जाएगा कि आने वाले समय में भाजपा को कैसे हटाए इसके साथ उन्होंने मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के साथ हुई बातों को समाप्त बताते हुए कहा कि आप जो बात चलेगी वह 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर होगी ।एनडीए को हटाने में इस बार पीडीए की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और आने वाले चुनाव में पीडीए ही एनडीए को हर आएगी