Covid 19: फिर डराने लगा कोरोना,नया वैरिएंट JN.1 सामने आने के बाद केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ एहतियाती कदम उठाना जरूरी है

बता दें कि केरल में COVID-19 के एक सब-वैरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अब Covid के नए वैरिएंट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की नहीं सतर्क होने की जरूरत है, हमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

- Advertisement -
Ad image

Health Minister का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वह एक सब-वैरिएंट है। इसका अब पता चल गया है। दो-तीन महीने पहले सिंगापुर हवाई अड्डे पर जब भारतीयों का परीक्षण किया गया तो उनमें भी इस वैरिएंट के होने की पुष्टि हुई थी। यह वैरिएंट केरल (Variant Kerala) ही नहीं भारत के अन्य इलाकों में भी मौजूद है।

जानकारों का कहना है कि कोविड-19 का ये JN.1 नया वैरिएंट एक गंभीर रूप से प्रतिरक्षा-रोधी और तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है जो कि एक्सबीबी और इस वायरस के पहले के सभी वैरिएंट से बिल्कुल अलग है। ये वैरिएंट उनके लोगों को भी अपना शिकार बना रहा है जो पहले कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है