उत्तर प्रदेश में बीते कुछ सालों में कई शहरों के नाम बदल दिए गए हैं। इसमें बड़े शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम भी शामिल हैं। एक बार फिर नाम बदलने की मांग जोर पकड़ती हुई दिख रही है। इस बार राजधानी के पास गाजियाबाद शहर का नाम बदलने की हिंदू रक्षा दल ने मांग की है।
हिंदू रक्षा दल की महिला ने विंग की सोमवार को जगह-जगह लिखे गाजियाबाद नाम के ऊपर दूधेश्वर नगर नाम के पोस्टर चिपका दिए। गाजियाबाद नाम पर कालिख पोत दी। शाम के समय इस संबंध में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिंकी चौधरी ने बयान जारी किया कर लोगों से गाजियाबाद को दूधेश्वर नगर के नाम पुकारने की अपील की। हिंदू रक्षा दल की महिलाएं रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन के बाहर लिखा था रेलवे स्टेशन गाजियाबाद प्रवेश द्वार। महिलाओं उसे काटकर उसके ऊपर दूधेश्वर नगर का पोस्टर लगा दिया।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।