गौतम बुध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 15 सालों से परेशान लाखो फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री के लिए किस समाज सेवी या जनप्रतिनिधि ने सबसे बेहतर काम किया है। इस प्रश्न पर एनसीआर खबर द्वारा कराए जा रहे हैं सर्वे के दूसरे दिन गौतम बुद्ध नगर सीट से तथाकथित तौर पर सबसे बड़ा भाजपा प्रत्याशी दावेदार तथा महीने भर पूर्व लाए व्हाइट पेपर को ही असली कारण मान रहे गोपाल कृष्ण अग्रवाल को मात्र 7% समर्थन मिला हैं। वहीं अभिषेक कुमार लगातार पहले और दूसरे नंबर पर अपनी पहुंच बनाए हुए हैं फिलहाल 25% वोट के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं इसके साथ ही दूसरे दिन वर्तमान सांसद डा महेश शर्मा के लिए जबरदस्त वोटिंग हुई और समाचार लेकर जाने तक उन्हें 48% लोग समर्थन कर रहे थे।
इस समर्थन के पीछे डॉक्टर महेश शर्मा की क्षेत्र में दो अन्य संस्थाओं के लोगों के साथ जुगलबंदी और शहर की बायर्स एवं सामाजिक संस्थाओं के दो धुर्वो में बटने के तौर पर स्पष्ट देखा जा रहा है बृहस्पतिवार देर शाम महेश शर्मा ने फ्लैट ब्याज की एक अन्य संस्था के अध्यक्ष अनु खान और रश्मि पांडे को लेकर हरदीप पुरी के घर जाकर मिलवाने का एक फोटो जारी करते हुए बताया कि वह मेट्रो को यहां पर जल्द लाने की मांग करने के लिए गए हैं इसका सीधा प्रभाव डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में वोटिंग के रूप में दिखाई दिया।
माना जा रहा है कि डॉक्टर महेश शर्मा लगातार नए-नए गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर नए-नए दावेदारों से परेशान होकर अब समीकरण बदलने में लग गए हैं ।
स्मरण रहे बीते दिनों ही एनसीआर खबर ने बताया था कि फ्लैट रजिस्ट्री और मेट्रो के मामले को लेकर तमाम लोगों का यह मत है की नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार को इस बार लोकसभा चुनाव में खड़ा होना चाहिए वहीं पूर्व जिलाधिकारी बी सिंह भी लगातार इस सीट पर दावेदार के रूप में दिखाई दे रहे हैं । जिसके कारण डा महेश शर्मा ने दूसरे गुट से हाथ मिलाया है ।
गौतम बुध नगर में रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी 2014 से लगातार तीसरे चुनाव में टिकट मांगने के लिए लाइन में लगे हुए हैं एनसीआर खबर में एक अन्य समाचार में बताया था की तमाम प्रयासों के बाद गोपाल कृष्ण अग्रवाल जिले की जनता तक अपनी पहुंच नहीं बना पा रहे हैं और अब इस सर्वे में भी यही दिखाई दे रहा है की मात्र 7% समर्थन के साथ वह सबसे पीछे दिखाई दे रहे हैं।
एनसीआर खबर का यह सर्वे अभी 2 दिन और चलेगा, आप भी एक्स (ट्वीटर) पर चले रहे इस सर्वे में अपनी राय दे सकते है ।