गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में मंगलवार को सुबह से ही हंगामा होने लगा भाजपा पार्षद सचिन डागर ने राजेंद्र नगर के पार्क से फैक्ट्री तक जाने के लिए रास्ता देने का मामला उठाते हुए कहा कि यह रास्ता पार्क की जमीन से दिया गया है जो गलत है I पार्क की जमीन पर सड़क किसने बना दी इसकी भी जानकारी नहीं है उन्होंने आगे कहा इस काम के लिए किसी ने 30 लाख रुपए की रिश्वत ली है साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर सुनीता दयाल (Sunita Dayal) ने पुलिस को फोन कर कब्जा करने वालों को थाने से छुड़वाया।
पार्षद की इस बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया भाजपा के ही पार्षदों ने सचिन डागर के खिलाफ हल्ला बोल दियाI महापौर ने गुस्से में कहा यदि किसी ने मेरे ऊपर 30 लाख रुपए का झूठा आरोप लगाया तो गर्दन अलग कर दूंगी वीडियो रिकॉर्ड होते देखा उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड होता है तो होने दो हंगामा बढ़ने पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य ने सदन की गरिमा बनाए रखने को कहा और तुरंत ही लंच की घोषणा कर दी