शनिवार, 24 फरवरी 2024 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि पर मघा नक्षत्र और अतिगण्ड योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 12:11 से 12:57 रहेगा। राहुकाल 09:43 से 11:09 मिनट तक रहेगा।
इस दिन स्नान दान करने से सूर्य और चंद्रमा युक्त दोषों से मुक्ति मिलती है। इसलिए इस दिन गंगा नदी में स्नान करना चाहिए। यदि ऐसा न हो सके तो घर में ही पानी में गंगाजल डालकर नहा लेना चाहिए।