बिलासपुर कस्बे में व्यापारी उरूज सिंघल का पुत्र वैभव सिंघल जो 10 दिन पहले लापता हो गया था उसके मर्डर के खुलासे के बाद व्यापारियों में आक्रोश है वही शव की तलाश में एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है दूर-दूर तक शव की तलाश की जा रही है बिलासपुर कस्बे में गुरुवार को सुबह से ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया और बाजार पूरी तरह बंद रहे वहीं बिलासपुर के अंबेडकर पार्क पर व्यापारियों ने और वैभव के परिजनों ने धरना दिया जहां नोएडा ग्रेटर नोएडा व दनकौर, मंडी श्याम नगर, रबूपुरा, झाझर,बिलासपुर और आसपास के क्षेत्र के व्यापारी शामिल हुए वैश्काय सभा नॉएडा के गौरव् सिंघल ने आरोप लगाये कि स्थानीय विधायक धीरेन्द्र इस मामले में ना सिर्फ गायब है बल्कि पीडितो की कोई मदद भी नहीं कर रहे है I उनके उपर अपने मुस्लिम वोटर के साथ होने के आरोप भी लगाये जा रहे है I उन्होंने भाजपा के वैश्य समाज से आने वाले नेता गोपाल कृष्ण अग्रवाल पर भी कोई दबाब ना बना पाने के आरोप लगाये है I पूरी परिचर्चा को आप यहाँ सुन सकते है
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।