NCRKhabar ExclusiveNCRKhabar DigitalPrimeTime by Ashu Bhatnagarएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाजेवर

PrimeTime : बिलासपुर वैभव सिंघल हत्याकांड I खाली हाथ नोएडा पुलिस, गायब स्थानीय भाजपा विधायक धीरेन्द्र सिंह

बिलासपुर कस्बे में व्यापारी उरूज सिंघल का पुत्र वैभव सिंघल जो 10 दिन पहले लापता हो गया था उसके मर्डर के खुलासे के बाद व्यापारियों में आक्रोश है वही शव की तलाश में एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है दूर-दूर तक शव की तलाश की जा रही है बिलासपुर कस्बे में गुरुवार को सुबह से ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया और बाजार पूरी तरह बंद रहे वहीं बिलासपुर के अंबेडकर पार्क पर व्यापारियों ने और वैभव के परिजनों ने धरना दिया जहां नोएडा ग्रेटर नोएडा व दनकौर, मंडी श्याम नगर, रबूपुरा, झाझर,बिलासपुर और आसपास के क्षेत्र के व्यापारी शामिल हुए वैश्काय सभा नॉएडा के गौरव् सिंघल ने आरोप लगाये कि स्थानीय विधायक धीरेन्द्र इस मामले में ना सिर्फ गायब है बल्कि पीडितो की कोई मदद भी नहीं कर रहे है I उनके उपर अपने मुस्लिम वोटर के साथ होने के आरोप भी लगाये जा रहे है I उन्होंने भाजपा के वैश्य समाज से आने वाले नेता गोपाल कृष्ण अग्रवाल पर भी कोई दबाब ना बना पाने के आरोप लगाये है I पूरी परिचर्चा को आप यहाँ सुन सकते है

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

Advertisement
NCR Subscriptions
Show More

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button