गौतम बुद्ध नगर के बिलासपुर गांव में व्यापारी के पुत्र वैभव सिंघल की हत्या पर 12 दिन बाद भी जहां पुलिस के हाथ खाली हैं वहीं स्थानीय लोग और वैश्य संगठन अब जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह पर की चुप्पी पर प्रश्न उठा रहे हैं।
इस प्रकरण पर लखनऊ से विधायक डॉ नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अयोध्या में श्री राम मंदिर स्थापना के दिन बिलासपुर में उत्सव कार्यक्रम में सक्रिय रहने के कारण वैभव की हत्या होने के बड़े आरोप लगाए हैं।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में डॉक्टर बोरा ने लिखा कि मैं आपका ध्यान गौतम बुध नगर जनपद में यमुना एक्सप्रेसवे कस्बा बिलासपुर में हुए हत्याकांड की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं जहां व्यापारी परिवार के इकलौते पुत्र वैभव बंसल की हत्या हो गई ।
उन्होंने आगे लिखा कि व्यापारी 30 जनवरी की शाम से गायब था उसे दिन परिजनों ने थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी किंतु परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया । आक्रोशित व्यापारियों एवं वैश्य समाज के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया जो मुस्लिम समुदाय के हैं । पुलिस की पूछताछ में पता लगा है कि युवा व्यापारी की हत्या कर दी गई किंतु मृतक वैभव बंसल का शब्द अभी तक नहीं मिला है।
डॉ नीरज बोरा ने आगे लिखा कि मृतक किशोर गत 22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में स्थानीय स्तर पर मनाने में सक्रिय रहा था परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की लीपापोती करने पर आमादा है, गुमराह कर रही है और गहराई से छानबीन नहीं कर रही है । पूरे प्रकरण में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चा हो रही है तथा मामला सोशल मीडिया पर छाया है वैश्य समाज और व्यापारियों में आक्रोश है।
स्मरण रहे कि वैभव सिंघल जो किराना व्यापारी उरूज सिंगल उर्फ बल्ली का इकलौता बेटा है वह 10 दिन पहले गायब हो गया था जिसे बाद में खुलासा हुआ कि उसका मर्डर हो गया है तो व्यापारी आक्रोशित हो गए अभी तक वैभव सिंघल का शव बरामद नहीं हुआ है तो व्यापारियों ने बिलासपुर कस्बे में अनिश्चितकालीन बंद व धरने का ऐलान कर दिया है इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के व्यापारी मुकुल गोयल ने बताया कि जब तक वैभव का शव बरामद नहीं होगा अनिश्चितकालीन धरना व बाजार बंदी जारी रहेगी वही वैश्य संगठन के विनय अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में पुलिस की कार्यशाली पर संदेह है जिस कारण एक घर का चिराग बुझ गया उन्होंने बताया कि गुरुवार को बिलासपुर कस्बे में गौतमबुद्धनगर जिले से हर जगह से वैश्य समाज के लोग शामिल हुए