गौतम बुध नगर लोकसभा मुकाबला त्रिकोणीय की जगह चतुर कोणीय : नाराज फ्लैट बायर्स के बाद उत्तराखंड समाज भी उतरेगा  प्रत्याशी नरेश नौटियाल के समर्थन में, अब उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक चन्दन फुलेरा ने की अपील

Community Reporter
3 Min Read

गौतम बुध नगर में  बी आर जे राजनैतिक दल के बैनर से फ्लैट बायर्स की आवाज बनकर उतरे स्थानीय प्रत्याशी नरेश नौटियाल के समर्थन में फ्लैट बायर्स के बाद आप पूरा उत्तराखंड समाज भी आने लगा है। लगातार ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि नोएडा ग्रेटर नोएडा में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों में अंदर-अंदर नरेश नौटियाल के लिए कैंपेनिंग की जा रही है।

इसी क्रम में उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक चन्दन फुलेरा ने नरेश नौटियाल को वोट करने की अपील की है। अपनी अपील में उन्होंने उत्तराखंड के गौतम बुद्ध नगर में रहने वाले उत्तराखंड के निवासियों से अपील की की पहली बार इस क्षेत्र से उत्तराखंड का कोई व्यक्ति खड़ा हो रहा है अतः सभी पर्वतीय लोग अपने भेजी को वोट देकर जिताए ।

- Advertisement -
Ad image

एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगभग 500000 के आसपास पहाड़ी वोटर हैं । ऐसे में ढाई लाख परेशान फ्लैट बायर्स के वोट के साथ अगर 50000 पहाड़ी वोटर भी नरेश नौटियाल के पक्ष में चले जाते हैं तो बेहद चौंकाने वाले परिणाम इस क्षेत्र में आ सकते हैं I बी आर जे के सचिव मनोज सिंह ने एनसीआर खबर को बताया कि फिलहाल उनका एक ही प्रचार है चुपचाप, टॉर्च छाप ।
फ्लैट बायर्स के कई समूह से बातचीत के बाद एनसीआर खबर को यह पता चला है कि खुले तौर पर भाजपा से बहस से बचने के लिए लोग नरेश नौटियाल के साथ आने से परहेज कर रहे हैं किंतु क्षेत्र में एक बड़े बायर्स संगठन के नेता के सरेंडर कर जाने के बाद सारा माहौल नरेश नौटियाल के पक्ष में मुड़ गया है अगर भाजपा ने जल्द ही डैमेज कंट्रोल नहीं किया तो यह वोट नरेश नौटियाल को जा सकता है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही गौतम बुद्ध नगर सीट पर अब तक ब्राह्मण बनाम गुर्जर बनाम ठाकुर के बाद शहरी और उत्तराखंडी लोगों के बड़े वोट बैंक का ध्रुवीकरण होना दिखाई देना शुरू हो गया है।

वरिष्ठ पत्रकार अतुल श्रीवास्तव ने एनसीआर खबर को बताया कि वोटो का यह ध्रुवीकरण भाजपा के लिए बेहद घातक  हो सकता है अगर क्षेत्र में मौजूद फ्लैट बायर्स की नाराजगी और नरेश नौटियाल के उत्तराखंड समाज के लोग किसी वजह से एक साथ आ गए तो यहां मुकाबला त्रिकोणीय की जगह चतुर कोणीय हो जाएगा और ऐसे में यहां से अभी तक भाजपा की मानी जा रही की संभावित जीत की संभावनाओं पर चर्चा आवश्यक हो जाएगी।

Share This Article
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे