चुनाव में अक्सर एक दूसरे की पार्टी पर आरोप लगाने और अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीतने को लेकर चर्चा के समाचार आते रहते हैं किंतु कभी-कभी यह मामला चर्चा से बढ़कर लड़ाई तक पहुंच जाता है । ऐसा ही कुछ ग्रेटर नोएडा के बंबावड़ गांव में हुआ है जहां समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भाजपा समर्थक धीरेंद्र सिंह की पिटाई कर दी । सिर मैं गंभीर चोट लगने के कारण धीरेंद्र सिंह की स्थिति गंभीर है और उनको वेंटिलेटर पर बताया जा रहा है।
मामले पर पीड़ित के बेटे ने मोहल्ले के चार लोगों दर्शन, मांगेराम,आजाद और रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने दो आरोपियों को समाचार लेकर जाने तक हिरासत में ले लिया है ।
पुलिस के अनुसार 15 अप्रैल की शाम को फायर उर्फ धीरेंद्र सिंह सपा समर्थक दर्शन एवं मांगेराम के बीच गांव में चर्चा हो रही थी इसी बीच दोनों पक्षों में चर्चा तीखी बहस में बदल गई आप है कि भाजपा के जितने को लेकर फायर सिंह ने बड़ा दावा किया तो दर्शन और मांगेराम ने गाली गलौज शुरू कर दी विरोध पर फायर पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया गया शोर शराबा होने पर दर्शन मांगेराम आजाद और रोहित भाग गए वहां पहुंचे लोगों ने घायल फायर को अस्पताल में भर्ती कराया