लोकसभा चुनाव को लेकर अब बस एक सप्ताह से भी कम समय बचा है I जनसभाओं का दौर भी जारी है। ऐसे में नेताओं के विवादित वयानो ने भी चुनाव में खूब धूम मचाई हुई है I बीते दिनों समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने शहरी मतदाओ को लेकर गलतबयानी कर दी थी तो अब ऐसा ही कुछ नोएडा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के बोल बिगड़ने का विडियो वायरल हो रहा है । जी हां बुलन्दशहर के खुर्जा में चुनाव प्रचार के दौरान नोएडा सांसद डॉ. महेश शर्मा के बोल ही बिगड़ गए।
वायरल विडियो में डा महेश शर्मा ने कहा कि अगर कोई वोट मांगने आए तो उसे खाना खिला कर भेजना पर उसे पूछ लेना कि अगर मैं तुझे वोट दे दूं मेरा क्या भला करेगा। तू बिरादरी की बात कह रहा है ना कल एक वीडियो वायरल हुआ, अपना गुर्जर अपना खून, जो अगर मोदी योगी को अपना नहीं समझता, वह अपने बाप को भी अपना नहीं समझेगा। अगर मोदी और योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात कहता है वह गद्दार है देश का।
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के महेश शर्मा, सपा से महेंद्र सिंह नागर,बसपा से राजेंद्र सिंह सोलंकी और बी आर जे से नरेश नौटियाल के बीच मुकाबला है I नरेश नौटियाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सांसद जी का कहना है जो मोदी योगी को अपना नहीं समझते वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझते। मतलब जो लोग डॉक्टर साहब को वोट नहीं देंगे उनकी पैदाइश पर ही सवाल उठ गया? ये किस प्रकार की भाषा है? क्या यही है इनके संस्कार?
नरेश नौटियाल के प्रश्न पूछने के बाद एक बार फिर से ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में डा महेश शर्मा को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म हो गया है I नाराज फ़्लैट बायर ने इस पर तीखी प्रतिक्र्तिया दी है प्रशांत कुशवाहा नामक एक यूजर ने इस पर कहा कि कभी कभी व्यक्ति को अपनी हार का आभास होने लगता है तो उसके दिमाग़ में केमिकल लोचा हो जाता है। ये बस उसी का एक उदाहरण मात्र है। बड़े आदमी हैं आदेश देने की आदत होगी किंतु भूल गए कि जानता आदेश नहीं निवेदन को स्वीकारती है। वहीं भाजपा के नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया देने से मन कर दिया I