जौनपुर से लखनऊ, गोरखपुर से बनारस और गौतम बुध नगर से गाजियाबाद तक उत्तर प्रदेश के यह कई प्रमुख शहर खनन माफिया भू माफिया, वन माफिया, गौ तस्कर माफिया, मेडिकल माफियाओं के फलने फूलने की जगह है । इन जिलों में सरकारी योजनाओं के तहत काम कम होता है जबकि माफियायो दबंगई से अवैध काम ज्यादा होता है । इन माफियाओं के साथ अक्सर राजनेताओं के संबंध पाए जाते हैंI गौतम बुध नगर में चर्चित स्क्रैप माफिया रवि काना के साथ आ रहे कई अधिकारियों राजनेता के संबंधों पर इन दोनों बड़ी चर्चा है। तो उत्तर प्रदेश के ही जौनपुर में भू माफिया और गौ तस्करों द्वारा एक पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की शक्ति पर प्रश्न उठे हैं । तो नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक भी कई भुमाफियायो पर अवैध कालोनियां बना कर बेचे जाने के समाचार आते रहते है I
अब गाजियाबाद पुलिस ने 2 दिन पहले हिंदी खबर न्यूज़ चैनल की महिला पत्रकार प्रिया राणा की शिकायत पर तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है । प्रिया राणा ने थाना वेव सिटी में दी अपनी शिकायत में कहा कि वह जब गाजियाबाद जिले के बामेटा गांव में हो रहे एक अवैध निर्माण पर कवरेज करने के लिए अपने साथी कैमरामैन सतेंद्र और ड्राइवर के साथ गई तो वहां पर भू माफिया के साथियों ने पत्रकार और उनके साथ, कैमरामैन और ड्राइवर की जबरदस्त पिटाई कर दी और कैमरा भी तोड़ दिया महिला पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रिया ने आरोप लगाया की भू माफियाओं ने महिला पत्रकार के बाल नीचे और कपड़े भी फाड़ दिए हैं प्रिया के अनुसार मुख्य आरोपी राजेश यादव उर्फ राजेश पहलवान की पत्नी गाजियाबाद के शाहपुर बामेटा से पार्षद भी है। प्रिया के अनुसार मुख्य आरोपी अभी भी फरार है I
ऐसे में गाजियाबाद नगर निगम और गाजियाबाद पुलिस पर अब बड़ा प्रश्न यह भी है कि क्या नगर निगम और पुलिस इन अवैध काटी जा रही कॉलोनी पर भी कोई कार्यवाही करेगी या फिर मारपीट की छुटपुट घटनाओं में इन अपराधियों की कुछ दिनों बाद जमानत हो जाएगी और अवैध कॉलोनी का काम अनवरत चलता रहेगा ।