राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लग गई। इस हादसे में 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, 5 नवजात अभी भी गंभीर है।
आग शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे लगी थी। देखते ही देखते आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 9 गाड़ियां पहुंची। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर कर्मियों ने सेंटर से बच्चों को सुरक्षित निकालना शुरू किया। फायरकर्मियों ने 12 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया था।
बताया जा रहा है कि विवेक विहार फेस 1 आईटीआई चौक के पास करीब 120 वर्ग गज में बनी बने भवन संख्या सी 54 के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर चल रहे बेबी केयर सेंटर में शनिवार को रात को आग लग गई थी । आग लगने का कारण ऑक्सीजन सिलेंडर से लगना बताया जा रहा है । दुखद तथ्य ये भी है कि आग में जलकर राख हुए नवजात बच्चों का कोई रिकार्ड भी नही मिला है ।