दुखद : एबीपी न्यूज के पत्रकार उमाकांत राही ने की आत्महत्या

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

देश के बड़े चैनल एबीपी न्यूज़ में सीनियर वीडियो एडिटर रहे  उमाकांत राही के आत्महत्या करने के समाचार से मीडिया जगत में हलचल मच गई है ।

जानकारी के अनुसार उमाकांत राही पुत्र देवी चरण यादव मूल रूप से ग्राम गुढारी थाना हसनपुर जिला औरंगाबाद बिहार के रहने वाले थे और कन्हा रेजिडेंसी रोजा जलालपुर में अपना मकान बनाकर रह रहे थे। उमाकांत न्यूज़ नेशन सहित कर चैनल में कार्यरत रह चुके थे और वर्तमान में एबीपी न्यूज़ में सीनियर वीडियो एडिटर थे। बीती सात मई को उन्होंने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -
Ad image

उमाकांत राही द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद एक बार फिर से मीडिया कर्मियों केऊपर आर्थिक और सामाजिक समस्याओ पर प्रश्न उठने लगे हैं ।

थाना प्रभारी के अनुसार जांच में यह बात पता चली है कि उमाकांत पिछले कुछ माह से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे थे और डिप्रेशन में थे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले पत्रकार उमकांत ने घर व अन्य चीजों के लिए कई बैंक से लोन लिया था। जिसकी किस्त कट रही थी। इस बारे में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को भी बताया था।

नोएडा के एक वरिष्ठ ने इस दुखद घटनाक्रम पर कहा कि दरअसल पत्रकार होना बड़ा कठिन काम है । अक्सर पत्रकार लोगों की तो आवाज उठा रहे होते हैं किंतु अपनी समस्याओं को लेकर वह किसी से कुछ नहीं कह पाते हैं वर्तमान दौर में पत्रकार भी उन सभी समस्याओं से जूझ रहे होते हैं जो एक आम व्यक्ति के जीवन में होती है किंतु लगातार बढ़ते प्रेशर और इनसिक्योर जीवन शैली के चलते पत्रकार भी डिप्रेशन में आ रहे हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। शहर में मौजूद पत्रकार संघों को इसके लिए कार्य करने की जरूरत है ताकि इस भागती दौड़ती जिंदगी में घुट घुट कर जी रहे पत्रकारों के जीवन को बचाया जा सके।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है