दिल्ली में राव आईएएस अकैडमी के बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु के बाद जहां अब तक एमसीडी ने 20-20 से अधिक कोचिंग सेंटर्स पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है वहीं नोएडा में भी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कठोर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार नोएडा फायर विभाग बेसिक शिक्षा अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कई कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया इस दौरान सेक्टर 62 में आकाश इंस्टीट्यूट फिटजी इंस्टिट्यूट के बेसमेंट को सील करने की कार्यवाही की गई है अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इनके बेसमेंट में मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं नहीं मिली है ऐसे में जिन भी संस्थाओं में बेसमेंट में एक्टिविटी दिखाई दे रही है उनको तत्काल सील किया जा रहा है।
नोएडा में फायर शिक्षा विभाग और नोएडा प्राधिकरण की संयुक्त कार्यवाही की जानकारी होते ही कोचिंग संस्थानों में हड़कंप मच गया है कई संस्थान कार्यवाही से बचने के लिए संस्थाओं को आज बंद कर रहे हैं।
आपको बता दें इसी विषय को सोमवार रात एनसीआर खबर के यूट्यूब चैनल पर हमने उठाया था । परिचर्चा को आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं।