दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग केंद्र में हुई तीन बच्चों की मृत्यु के बाद दिल्ली समय देशभर में सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट पर छापे मारे जा रहे हैं और वहां आने मित्रों को चेक किया जा रहा है । इसी क्रम में दिल्ली के बाद कल नोएडा में भी आकाश और फिटजी जैसे इंस्टिट्यूट के बेसमेंट को बंद किया गया अब समाचार आ रहा है कि पटना में भी कोचिंग इंस्टिट्यूट पर छापे मारे जा रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद बड़ा अपडेट सामने आया ह।
बिहार के प्रसिद्ध शिक्षाविद खान सर के कोचिंग इंस्टिट्यूट पर ताला लग गया है। गार्ड ने बताया कि कोचिंग के मलिक ने कहा कि ताला लगा दीजिए और अगर बच्चे आते हैं तो उन्हें कह दीजिए कि फिलहाल कोचिंग बंद है।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।