ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लाखों लोगों ने एक आशियाने की खोज में अपना जीवन बीते 10 वर्षों में यहां आशा से लिया था कि वह एक अच्छा जीवन जिएंगे किंतु ऐसा हो नहीं सका यहां जिनको मकान नहीं मिला उनकी अलग व्यथा है और जिनको मकान मिल गया उनकी अलग समस्या है ऐसे ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 के अंतर्गत आने वाली 14th एवेन्यू सोसाइटी में सी और डॉटावर के आगे की ओपन पार्किंग की मिट्टी धंसने के के समाचार से लोगों में भय का वातावरण बन गया । सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों ने को टावर के आगे से अपनी अपनी गाड़ियां हटाने को कह दिया है।
आरंभिक जानकारी के अनुसार आज की बारिश के कारण मिट्टी के धंसने की बातें कही जा रही है वहीं कुछ लोगों ने पड़ोस की सोसाइटी में हो रही खुदाई को इसका जिम्मेदार माना है किंतु कारण जो भी हो सी और डी टावर के निवासियों के मन में इसके धंसने से तमाम तरीके की आशंकाएं उत्पन्न होने लगी है।
