गाजियाबाद पुलिस की डायल 112 सेवा इन दोनों जूही नाम की एक लड़की के फोन पर मदद मांगने से परेशान है पुलिस के अनुसार पिछले महीने एक से लेकर 16 तारीख तक 29 बारिश लड़की ने मदद मांगी और हर बार उसके बताए स्थान पर पहुंचने पर वहां कोई नहीं मिला जो भी नाम की इस लड़की ने अधिक बार हनुमान मंदिर के पास बुलाया इसके बाद गाजियाबाद पुलिस परेशान हो गई है गाजियाबाद पुलिस के अनुसार जिस नंबर से फोन आता है उसके अंत में 00 है इसका मतलब है कि एक विप नंबर है किंतु कॉल आने के बाद किसी के नाम मिलाने से यह मामला आप संदिग्ध हो गया है । डायल-112 प्रभारी अनुराग शर्मा ने जूही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार वो जूही की हर बताई हुई जगह पर पहुंची है। लेकिन वहां कोई नहीं मिला है. एक खास बात यह भी है कि जूही एक वीआईपी नंबर से कॉल करती है, जिसके आखिर में तीन शून्य हैं। पुलिस अब इस रहस्यमयी महिला की पहचान और उसके मोटिव का पता लगाने की कोशिश कर रही है। लोनी के एसीपी सूर्यबली मौर्य ने कहा कि हमने इस महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह अपना नाम जूही शर्मा बताती है और अक्सर हनुमान मंदिर के पास होने का दावा करती है। हमने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के सामने दो समस्याएं हैं कि अगर वह इस लड़की की कॉल को गंभीरता से नहीं लेती है तो कहीं ऐसा तो नहीं कोई लड़की वाकई किसी मुसीबत में फंसी हो और वह बाहर निकल कर फोन करने की कोशिश करती है किंतु से फिर वहां से वापस हटा दिया जाता है या फिर कोई लड़की सिर्फ हंसी मजाक के लिए गाजियाबाद पुलिस के साथ प्रैंक कर रही है । दोनों ही स्थिति में पुलिस के लिए जूही को खोजना अपना एक चैलेंज बन गया है । ऐसे में पुलिस की डायल 112 सेवा अब जूही नाम से फोन आने पर ही घबरा जाती है और उसके हाथ पैर फूल जाते है ।