ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन दिनों अवैध अतिक्रमण को लेकर बेहद सख्त है। बीते वर्ष सीईओ बनने के बाद सीईओ रवि एनजी ने तमाम ऐसे अतिक्रमणों को हटाने का कार्य किया जो प्राधिकरण की जमीनों पर कॉलोनी काट रहे थे या फिर सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रहे थे। ऐसे में आपके भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर ने लोगों की मांग पर अवैध कलानियों के अतिक्रमण के अलावा ग्रेटर नोएडा में बड़े मॉल के द्वारा किए गए अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। इसमें एक मूर्ति के पास बन रहे पीकेएस मॉल (PKS Town Central) द्वारा सर्विस रोड को 1 फीट ऊपर उठा लेने कर फुटपाथ को भी अतिक्रमण करने का मुद्दा स्पष्ट तौर पर उठाया गया था । सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर सामाजिक संगठन नेफोवा ने भी आवाज उठाई थी ।
इसके बाद इस मुद्दे पर एसीईओ सुनील कुमार और सीईओ रवि एनजी के संज्ञान में ले जाने के बाद अब सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण ने पीकेएस मॉल को नोटिस इशू कर दिया है। एनसीआर खबर के पास इस नोटिस की एक कापी है । जुलाई माह में जारी इस नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि परियोजना के सम्मुख निर्मित सर्विस रोड के लेवल को बढ़ा दिया गया है एवं सड़क पर जन सामान्य का आवागमन रोक दिया गया है और 130 मीटर चौड़ी सड़क के कॉरिडोर पर निर्माण सामग्री रखी गई है ऐसे में पत्र जारी होने के तिथि से 15 दिन के अंदर परियोजना के सामने सर्विस रोड का लेवल ठीक करें सर्विस रोड से अवरोध हटाए और 130 मीटर चौड़ी कॉरिडोर में रखी निर्माण सामग्री को हटाकर तथा स्थिति करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में लीज डीड एवं भवन नियमावली के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
एनसीआर खबर इस बात को लेकर पीकेएस मॉल के प्रबंधन से बात करने की कोशिश कर रहा है और जल्द ही प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में आगे समाचार प्रकाशित करेगा। साथ यह भी पता करेगा कि 15 दिन पूरे होने के बाद अगर पीकेएस मॉल कोई कार्यवाही नहीं करता है तो प्राधिकरण इस पर कब एक्शन लेगा ?