main news

दिल्ली में एमसीडी ने बेसमेंट में चल रहे सात कोचिंग सेंटर सील,नोएडा, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद में क्यूँ नहीं शुरू हो पा रही ऐसी कार्यवाही

सोमवार को एमसीडी ने दिल्ली में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर्स पर कार्वाशी करते हुए ७ सेंटर को सील कर दिया I इनमे दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट की एक बिल्डिंग, वाजी राम और रवि आईएएस हब की तीन, श्रीराम आईएएस इंस्टीट्यूट की एक और एक अन्य संस्थान की बिल्डिंग शामिल है । इसके अलावा एमसीडी ने शाहदरा साउथ जोन में कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। यहां 16 बिल्डिंग को चिह्नित किया है। एमसीडी इनके खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई करेगी। अब तक 20 कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई हुई है। 

एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ओल्ड राजिंदर नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया। इस दौरान उन निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया जो बारिश के पानी के बहाव को रोक रही थीं। इन्हीं वजह इलाके में बाढ़ आ गई थी। एमसीडी के कमिश्नर अश्विनी कुमार के अनुसार सीलिंग अभियान दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी चलाया जाएगा। जहां कोचिंग सेंटर चल रहे हैं और बेसमेंट का प्रयोग लाइब्रेरी, क्लासेस या अन्य किसी कामों के लिए प्रयोग हो रहा है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद में क्यूँ नहीं शुरू हो पा रही ऐसी कार्यवाही

दिल्ली में हो रही लगातार कार्यवाही के बाद नोएडा गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के लोगों ने प्रश्न उठाए हैं कि दिल्ली की तरह यहां पर भी अस्पताल में ओपीडी और कोचिंग सेंटर्स बेसमेंट में चलाए जा रहे हैं यहां प्राधिकरण और डा कब इनकी जांच कर कार्यवाही करना शुरू करेंगे । लोगों ने मांग की की नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को जल्द से जल्द इन पर कार्यवाही करनी चाहिए।





दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Related Articles

Back to top button