आज इस क्षेत्र के सामाजिक संगठन नेफोवा फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स एवं सैकड़ो लोकल रेजिडेंट ने मिलकर वृहत स्तर पर गौर सिटी के सामने डबल पुलिया के ग्रीन बेल्ट में पौधों को लगाया तथा पर्यावरण को संरक्षित करने एवं उस लगाए पौधे को बचाने की शपथ ली।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि इस वर्ष जिस तरह से गर्मी बढी है वह अपने आप में अप्रत्याशित था, हर बार की तरह हम लोग इस वर्ष भी पौधे लगा रहे हैं परंतु इस साल यह कोशिश रहेगी कि लगभग 5000 पौधों को लगाया जाए तथा उसे संरक्षित किया जाए। इसके लिए हम लोग ग्रीन बेल्ट का चुनाव कर रहे हैं जिससे वहां पर पौधे अच्छे से विकसित हो सके।
वॉलिंटियर्स एवं निवासियों के द्वारा कुल मिलाकर लगभग 1000 पौधों को लगाया गया। इस अभियान में स्वेग तथा एनसीआर साइक्लिंग चैंपियन के साइकिलिस्ट ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया
नेफोवा के वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाओं के लिए जाने जाने वाले तथा समाज के प्रति अपनी दायित्व निभाते हुए जान गवाने वाले स्वर्गीय अजय सिंह को श्रद्धांजलि दी गई तथा सुपरटेक ईको विलेज -2 के सामने सेंट्रल वर्ज में भी पौधे को लगाया गया और उस मार्ग का नाम उनकी याद में “अजय पथ” रखा गया और उनके नाम का बोर्ड भी लगाया गया ।