दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम और नोएडा में एक ईमेल के जरिए मॉल को उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे के आसपास आई है। जिसकी सूचना के बाद बाम निरोधी दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है। इस तरह के मेल पहले भी आ चुके हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि जांच चल रही है।
वही नोएडा में DLF malll of india को भी बम से उड़ाने कि धमकी के बाद वहां से लोगो को बाहर निकला जा रहा है I नोएडा पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मॉल प्रबंधन को एक अज्ञात कॉलर से फोन पर बम के धमकी की सूचना मिली जिसके बाद प्रबंधन ने तत्काल पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी । सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उसको खाली करवाना शुरू कर और आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया ।
पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी सैंडिक्त गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है पुलिस अधिकारियों के अनुसार वह स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं