main news

गुरुग्राम में एंबिएंस मॉल, नोएडा के DLF मॉल में बम की धमकी

दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम और नोएडा में एक ईमेल के जरिए मॉल को उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे के आसपास आई है। जिसकी सूचना के बाद बाम निरोधी दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है। इस तरह के मेल पहले भी आ चुके हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि जांच चल रही है।

वही नोएडा में DLF malll of india को भी बम से उड़ाने कि धमकी के बाद वहां से लोगो को बाहर निकला जा रहा है I नोएडा पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मॉल  प्रबंधन को एक अज्ञात कॉलर से फोन पर बम के धमकी की सूचना मिली जिसके बाद प्रबंधन ने तत्काल पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी । सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उसको खाली करवाना शुरू कर और आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया ।

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी सैंडिक्त गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है पुलिस अधिकारियों के अनुसार वह स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Related Articles

Back to top button