ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्वेद ज्ञान संस्थान के मुख्य चिकित्सा अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव को शासन ने जेम्स के निदेशक पद का अतिरिक्त भार दे दिया है ।
30 जुलाई को पूर्व निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता का कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके बाद यह आशा की जारी थी कि उन्हें पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक वर्ष का विस्तार मिल जाएगा किंतु इस बार उनको विस्तार नहीं मिला है जिसके बाद डॉक्टर सौरभ को निर्देश का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है डॉक्टर सौरभ फिलहाल संस्थान में जनरल मेडिसिन विभाग में विभागाध्यक्ष भी है और वर्ष 2017 से ही संस्थान में कार्यरत है।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।