main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

डीसीपी सेंट्रल सुनीति , बिसरख थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों पर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की बड़ी कार्यवाही, घटनाओं की जानकारी कमिश्नर से छिपाने के आरोप

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर में लगातार शिकायतों और कानून व्यवस्था को ना संभाल पाने के मामले पर संज्ञान लेते हुए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति को हटा दिया है वहीं बिसरख थाना अध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मियों को कैब चालक प्रकरण में सस्पेंड कर दिया है । बताया जा रहा है कि कैब चालक प्रकरण से वसूली प्रकरण में अमित मिश्रा नमक पुलिस कर्मी के मामले को थाना अध्यक्ष से लेकर डीसीपी तक सभी ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से छुपाया जिसकी जांच में के बाद यह कार्यवाही की गई।

कैब चालक से वसूली करने वाले प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक अमित मिश्रा को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया है और अमित मिश्रा को उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8(2)(b) के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त किया गया है।डीसीपी सुनीति को भी पदमुक्त किया गया है और बिसरख थाने के थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, दरोगा मोहित और रमेश चंद को निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दे डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति के ऊपर बीते दिनों यूपीएसआईटी साइट बी में एक महिला एंटरप्रेन्योर मुनमुन सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर सही कार्यवाही न करने के आरोप लगाए थे । आरोप थे कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बावजूद युवा महिला व्यवसायी का समान फैक्ट्री से बाहर निकाल कर रख दिया था । मामले में कल 8 अगस्त को अगली सुनवाई होनी है ।

सेक्टर 1 की ही हवेलिया बैलेंसर सोसाइटी में भी सोसाइटी निवासियों ने थाना अध्यक्ष पर बिल्डर के समर्थन में निवासियों पर ही अनुचित कार्यवाही करने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही आज स्टेलर जीवन के सामने हुए एक मर्डर के बाद भी बिसरख क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर काफी प्रश्न उठ रहे थे।  इसके बाद देर रात पुलिस कमिश्नर ने प्रशासनिक आवश्यकताओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए  स्थानांतरण की घोषणा की ।

अब डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति को पदमुक्त करते हुए उनके स्थान पर शक्ति मोहन अवस्थी को नियुक्त किया गया है। बिसरख थाने के नए प्रभारी सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है वहीं विनोद कुमार जो थाना ईकोटेक 3 के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक थे अब थाना सूरजपुर के नए प्रभारी निरीक्षक हो गया और पुलिस लाइन से में तैनात निरीक्षक अनिल पांडे को ईकोटेक 3 का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button