पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर में लगातार शिकायतों और कानून व्यवस्था को ना संभाल पाने के मामले पर संज्ञान लेते हुए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति को हटा दिया है वहीं बिसरख थाना अध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मियों को कैब चालक प्रकरण में सस्पेंड कर दिया है । बताया जा रहा है कि कैब चालक प्रकरण से वसूली प्रकरण में अमित मिश्रा नमक पुलिस कर्मी के मामले को थाना अध्यक्ष से लेकर डीसीपी तक सभी ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से छुपाया जिसकी जांच में के बाद यह कार्यवाही की गई।
आपको बता दे डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति के ऊपर बीते दिनों यूपीएसआईटी साइट बी में एक महिला एंटरप्रेन्योर मुनमुन सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर सही कार्यवाही न करने के आरोप लगाए थे । आरोप थे कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बावजूद युवा महिला व्यवसायी का समान फैक्ट्री से बाहर निकाल कर रख दिया था । मामले में कल 8 अगस्त को अगली सुनवाई होनी है ।
सेक्टर 1 की ही हवेलिया बैलेंसर सोसाइटी में भी सोसाइटी निवासियों ने थाना अध्यक्ष पर बिल्डर के समर्थन में निवासियों पर ही अनुचित कार्यवाही करने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही आज स्टेलर जीवन के सामने हुए एक मर्डर के बाद भी बिसरख क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर काफी प्रश्न उठ रहे थे। इसके बाद देर रात पुलिस कमिश्नर ने प्रशासनिक आवश्यकताओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण की घोषणा की ।
अब डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति को पदमुक्त करते हुए उनके स्थान पर शक्ति मोहन अवस्थी को नियुक्त किया गया है। बिसरख थाने के नए प्रभारी सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है वहीं विनोद कुमार जो थाना ईकोटेक 3 के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक थे अब थाना सूरजपुर के नए प्रभारी निरीक्षक हो गया और पुलिस लाइन से में तैनात निरीक्षक अनिल पांडे को ईकोटेक 3 का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है ।