ये कैसा संविधान मान स्तम्भ, ये कैसा डा आंबेडकर का सम्मान, नोएडा में समाजवादियो ने बाबा साहब का कटआउट ही कर दिया किनारे, खुद जा बैठे स्टेज पर

superadminncrkhabar
4 Min Read

21 अगस्त को जहां एक और देश भर में आरक्षण में कोटे को लेकर बहुजन समाज पार्टी आजाद समाज पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे थे वहीं समाजवादी पार्टी की नोएडा इकाई ने नोएडा के अग्रसेन धर्मशाला में संविधान मान स्तंभ का कार्यक्रम रखा था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव और समाजवादी पार्टी की महिला प्रवक्ता जूही सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे ।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

अपने संबोधन में सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा की PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि बीजेपी के पास इसका कोई तोड़ नहीं है। धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी के झूठे वादों की आलोचना करते हुए कहा कि जनता अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव में ही आशा की किरण देख रही है।

कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संविधान, नागरिक गरिमा, और राष्ट्र की एकता को सुनिश्चित करने के लिए बंधुता को बढ़ावा देना था। किंतु अब कार्यक्रम के बाद यह जानकारी आ रही है की संविधान मान स्तंभ के नाम से किए गए इस कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब को ही किनारे कर दिया गया कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के अपमान को अक्षमय में बताया उन्होंने कहा कि जब कार्यक्रम ही संविधान मान स्तंभ पर हो रहा था। ऐसे में बाबा साहब के कट आउट को किनारे कर देना उनका अपमान है । एक तरफ समाजवादी पार्टी डॉ आंबेडकर के नाम पर संविधान मान स्तंभ बना रही है वहीं दूसरी ओर उनका इस तरीके से अपमानित कर रही है समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दलित कार्यकर्ताओं की माने तो संविधान मान स्तंभ के साथ ही डॉक्टर अंबेडकर का कट आउट लगाया गया था हालांकि अगर यह कट आउट समाजवादी पार्टी का किसी अन्य नेता का होता तो यह स्टेज से नीचे नहीं लगाया जाता बल्कि स्टेज के ऊपर लगाया गया होता किंतु समाजवादी पार्टी के नेता यहां भी नहीं रुके। अपमान की इंतहा तब हो गई जब कार्यक्रम शुरू हुआ और उसमें बाबा साहब का कट आउट मान स्तंभ के पास से हटकर किनारे कर दिया गया ताकि नेताओं को भाषण देते समय परेशानी ना हो ।

एनसीआर खबर में जब इस आरोप की पुष्टि के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा प्रसारित फोटोग्राफ्स और वीडियो देखें तो उन्हें वाकई यह अंतर नजर आया और आरोप में कुछ हद तक सच्चाई भी नजर आई । पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता द्वारा जारी फोटोग्राफ्स में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कट आउट संविधान मान स्तंभ के साथ लगा हुआ है जबकि जिले के ही एक अन्य नेता राजकुमार भाटी के संबोधन के दौरान यह कट आउट वहां से हटकर किनारे कर दिया गया । ऐसे में समाजवादी पार्टी के दलित नेताओं के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर के अपमान की कही जारी बातों में कुछ तो सच्चाई है और इसका जवाब स्वयं कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव और जूही सिंह को देना चाहिए ।

- Advertisement -
Ad image
Share This Article