एनसीआरगौतम बुद्ध नगरन्यू नोएडा

न्यू नोएडा के रास्ते में किसान बने अड़चन : प्राधिकरण को अस्थायी कार्यालय के लिए नहीं मिल रही जमीन

न्यू नोएडा (New Noida) को लेकर इन दिनों बहुत चर्चा है I लोग यहाँ को लेकर अभी से पेरिस के सपने देखने लगे है I किन्तु आरंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा लग रहा है कि न्यू नोएडा की मंजिल अभी प्राधिकरण के लिए आसान नहीं है I जानकारी के अनुसार दादरी से खुर्जा के बीच न्यू नोएडा बसाने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authorty) दफ्तर तलाश रहा है और अभी जमीन मिली नहीं है। प्राधिकरण ने कार्यालय सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र (Secunderabad Industrial Area) के पास बनाने की योजना बनाई है। जहां की जमीन ली जानी है वहां के किसान मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग ने नए नोएडा के गांवों में जाकर जमीन देखनी शुरू कर दी थी। 18 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम सहित ने भी दौरा किया। तय हुआ सबसे पहले दफ्तर बनाया जाए। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने निर्देश दिया कि जोखाबाद या सांवली गांव के पास प्राधिकरण के अस्थायी कार्यालय के लिए जमीन ली जाए। इसकी वजह यह है कि इन गांव के पास से ही ईस्टर्न पेरिफेरल और जीटी रोड अलग होती है। ऐसे में अधिकारियों के आने-जाने व आम लोगों के हिसाब से भी यह इलाका ठीक रहेगा।

प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार न्यू नोएडा (New Noida) के अस्थायी कार्यालय के लिए करीब दो हजार वर्ग मीटर जमीन चाहिए। सिकंदराबाद क्षेत्र में इन गांवों में 800 से लेकर 1700 वर्ग मीटर तक मुआवजा राशि है। वहीं, नोएडा में यह राशि 5400 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है। ऐसे में किसान बढ़े हुए मुआवज़े की मांग कर रहे है और फिलहाल अस्थायी कार्यालय की राह अटकती दिखाई दे रही है I

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button