न्यू नोएडा (New Noida) को लेकर इन दिनों बहुत चर्चा है I लोग यहाँ को लेकर अभी से पेरिस के सपने देखने लगे है I किन्तु आरंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा लग रहा है कि न्यू नोएडा की मंजिल अभी प्राधिकरण के लिए आसान नहीं है I जानकारी के अनुसार दादरी से खुर्जा के बीच न्यू नोएडा बसाने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authorty) दफ्तर तलाश रहा है और अभी जमीन मिली नहीं है। प्राधिकरण ने कार्यालय सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र (Secunderabad Industrial Area) के पास बनाने की योजना बनाई है। जहां की जमीन ली जानी है वहां के किसान मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग ने नए नोएडा के गांवों में जाकर जमीन देखनी शुरू कर दी थी। 18 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम सहित ने भी दौरा किया। तय हुआ सबसे पहले दफ्तर बनाया जाए। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने निर्देश दिया कि जोखाबाद या सांवली गांव के पास प्राधिकरण के अस्थायी कार्यालय के लिए जमीन ली जाए। इसकी वजह यह है कि इन गांव के पास से ही ईस्टर्न पेरिफेरल और जीटी रोड अलग होती है। ऐसे में अधिकारियों के आने-जाने व आम लोगों के हिसाब से भी यह इलाका ठीक रहेगा।
प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार न्यू नोएडा (New Noida) के अस्थायी कार्यालय के लिए करीब दो हजार वर्ग मीटर जमीन चाहिए। सिकंदराबाद क्षेत्र में इन गांवों में 800 से लेकर 1700 वर्ग मीटर तक मुआवजा राशि है। वहीं, नोएडा में यह राशि 5400 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है। ऐसे में किसान बढ़े हुए मुआवज़े की मांग कर रहे है और फिलहाल अस्थायी कार्यालय की राह अटकती दिखाई दे रही है I