राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रेक्टिसेज अवार्ड-2024 से हुए सम्मानित

NCRKhabar Mobile Desk
5 Min Read

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी की पत्नी डॉक्टर अंकिता राज की अध्यक्षता में आज नोएडा हॉट सेक्टर 33ए नोएडा में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विधिवत् शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत तथा मतदान के प्रति जागरूक बनाने हेतु मतदाता जागरूकता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गई।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image
img 20250125 wa00373028934731217656486

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वीप आइकॉन राजकली एवं आरडब्ल्यूए संगठन के पदाधिकारियों तथा छात्रों को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

- Advertisement -
Ad image

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के  सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर व बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वीप योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों, 80 वर्ष आयु के मतदाता, स्वीप आईकॉन एवं मतदाताओं को जागरूक करने से आधारित पेंटिंग, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह भारत सरकार द्वारा अधिक युवा मतदाताओं को राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया था और पहली बार 25 जनवरी 2011 को मनाया गया था। इसी आधार पर हम सब आज 15 बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं में राजनीतिक सक्रियता को जागृत करना तथा निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम युवाओं की जन भागीदारी सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा हम सबको समान रूप से मताधिकार मिला हुआ है, चाहे कोई अमीर हो या गरीब हो सभी को एक वोट डालने का अधिकार है, इसलिए हमें निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा की नई युवा मतदाता जिनका पहली बार मतदाता सूची में नाम जुड़ा है, वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही अपने माता-पिता, अभिवावकों, परिजनों, मित्रों तथा पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

- Advertisement -
Ad image

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के कार्य तथा कार्य प्रणाली के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर एसीईओ नोएडा सतीश पाल, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा, अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा रमेश कुमार, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ श्वेता खुराना, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की निर्देशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है