समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को सूरजपुर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई और भारत की आजादी में उनकी भूमिका को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर उनके संघर्षशील जीवन पर प्रकाश डालते हुए सपा नेता अनूप तिवारी ने कहा कि नेता जी भारत की स्वतंत्रता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एक महान क्रान्तिकारी थे। जिन्होंने भारत से अंग्रेजी साम्राज्य को उखाड़ फेंकने के लिए राष्ट्रीय सेना का निर्माण किया था, जो “आजाद हिन्द फ़ौज़” के नाम से प्रसिद्ध थी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिए गए नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ने भारतीयों के अंदर देश भक्ति को जगाने का काम किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से यूनुस प्रधान, प्रवीण भाटी, कपिल ननका, अकबर खान, कुलदीप भाटी, इंजीनियर गजेंद्र यादव, सलमु खान, संजय खान, भुवनेश तिवारी, जावेद अंसारी, असगर सैफी फहीम खान, प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे।