उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है। कमेटी ने खाली पड़े जिलाध्यक्षों के पदों पर न सिर्फ नियुक्ति की है बल्कि जो जिलाध्यक्ष सही से काम नहीं कर रहे थे, उन्हें भी बदल दिया है। पार्टी सचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए है।
प्रदेश के सभी 75 जिलों में कांग्रेस ने अपने पदाधिकारी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ में जिला अध्यक्ष की कमान रुद्र दमन सिंह को दी है। इसके साथ ही बस्ती में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी विश्वनाथ चौधरी को सौंपी गई है।पार्टी ने गौतम बुध नगर में दीपक भाटी चोटीवाला को एक बार पुनः भरोसा करते हुए जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी है। नोएडा में भी मुकेश यादव को महानगर अध्यक्ष बनाया गया है ।





दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।