फोनरवा चुनाव (FONRWA Election)के मतदान की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव में दोनों पैनल अपनी अपनी ताकत दिखाने में लग गए है। ऐसे में बृहस्पतिवार को योगेंद्र शर्मा और राजीव गर्ग दोनों ही पैनल ने नोएडा विधायक पंकज सिंह के साथ अपनी अपनी मुलाकात के चित्र सोशल मीडिया पर डालें और शहर के आरडब्ल्यूए (RWA) मेंबर्स मतदाताओ को संकेत दिया की दोनों को विधायक का आशीर्वाद मिल गया है।
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर में आरडब्ल्यूए (RWA) में वर्चस्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच हमेशा प्रतिस्पर्धा बनी रहती है शहर के लगभग 90% आरडब्ल्यूए (RWA) में भाजपा समर्थक अध्यक्ष और महासचिव बनते हैं वहीं कुछ जगह समाजवादी पार्टी के समर्थक नेता भी अध्यक्ष और महासचिव बन जाते हैं I ऐसे में विधायक पंकज सिंह के साथ दोनों ग्रुप के फोटो आने के बाद नए प्रश्न खड़ा हो गया की दोनों पैनल तो विधायक पंकज सिंह के साथ शरणागत हो गए हैं किंतु विधायक पंकज सिंह का वरदहस्त किसके साथ है ?
वही इस बात को लेकर गौतम बुद्ध नगर में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के पॉलीटिकल एडवाइजर कहे जाने वाले प्रशांत त्यागी वत्स ने योगेंद्र शर्मा पर सीधा प्रहार करते हुए उनकी पंकज सिंह से मिलने को लेकर प्रश्न खड़े कर दिए हैं । उन्होंने सीधा लिखा कि योगेन्द्र शर्मा का कोई समर्थक क्या इस प्रश्न का उत्तर दे सकता है कि “फोनरवा अध्यक्ष रहते हुए और बिना फोनरवा कार्यकारिणी को बताए तत्कालीन फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की और FONRWA PRESIDENT की हैसियत से खुलकर सपा प्रत्याशी का समर्थन और भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह जी का विरोध किया” क्या यह उचित था ?????
ऐसे मे प्रशांत त्यागी के प्रश्न से जहां योगेन्द्र शर्मा के समाजवादी केंकशन के चलते चुनाव मे वोटर के मध्य नया ध्रुवीकरण होने कि संभावना है वहीं योगेन्द्र शर्मा गुट के एक समर्थक ने जबाब देते हुए लिखा कि इसका जवाब 7 तारीख को जीत के बाद देंगे मान्य त्यागी जी, तो कुछ लोगो ने दबी जुबान मे बताया है कि सलाहकार महोदय को लोगो का पहले विधायक पंकज सिंह के यहाँ जाना अच्छा नहीं लग रहा है इसलिए वो ऐसे विवाद को जन्म दें रहे है I
योगेन्द्र शर्मा पैनेल ने फोनरवा के सभी 230 मतदाताओ को शुक्रवार शाम एक बैक्वेट हाल मे डिनर पर आमंत्रित किया है जिसमे पैनल के संकल्प पत्र कि जानकारी देने की बात कही गयी है I माना जा रहा है कि महीने भर से सबके चाय पर जाकर मिलने के बाद योगेन्द्र शर्मा पैनल का ये आखरी दांव हैं I
दोनों पैनल के अच्छे लोगों के साथ चुनाव से एक रात पहले बताऊंगा अपना पैनल : राजीव चौधरी
महासचिव पद पर निर्दलीय खड़े होकर इस चुनाव में दोनों पैनल के महासचिव प्रत्याशियों की नींद खराब करने वाले राजीव चौधरी ने विधायक पंकज सिंह से मिलने को संस्था के राजनैतिक करण के आरोप लगते हुए कहा कि दोनों अध्यक्षों ने केवल इतना किया की अपने सभी २१ प्रत्याशियों के साथ जा कर घुटने टेक दिये है और संस्था के राजनीति करण करने की दोनों दौड़ में शामिल हो गये है आज दोनों आज रजिस्ट्रेशन करा आये है जबकि दोनों का कथन है कि संस्था का राजनीति करण नहीं होना चाहिए I
इसके साथ ही उन्होने बृहस्पतिवार को एक नई घोषणा करके इस चुनाव में हलचल मचा दी है राजीव चौधरी ने कहा कि वह चुनाव से एक रात पहले अध्यक्ष और महासचिव को छोड़ कर दोनों पैनल के अच्छे लोगों के नाम की एक लिस्ट जारी करेंगे जिसको उनका पैनल समझा जाए लोग उनको उनके साथ उनका भी वोट कर सकते हैं
ऐसे मे बड़ा प्रश्न ये उठ रह है कि मतदाता क्या चाय ओर खाने के साथ ही प्रत्याशियों के मध्य अपनी राय को बादल देगा या फिर वो दोनो पैनल की जगह स्वच्छ छवि ओर दूरद्रष्टि वाले लोगो को चुनेगा ये 7 जनवरी को ही पता चलेगा।