नोएडा की सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी की 18 साल से गिरकर 76 वर्षीय एक महिला वृद्ध महिला की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई । पुलिस के अनुसार आशा शर्मा महागुन मॉडर्न सोसाइटी में 18वे तल पर रहती थी । / उनके पति का देहांत हो चुका था। शनिवार तड़के 3:30 बजे वह फ्लैट की बालकनी में घूम रही थी इसी दौरान संदिग्ध हालत में वह नीचे गिर गई गिरने की आवाज से पास में मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उन्हें लखनऊ अवस्था में देखा और इसकी सूचना महिला की बेटी को दी इसके बाद उन्हें पड़ोसियों की सहायता से पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्होंने मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस के अनुसार महिला के परिजनों ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है फिर भी पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है इसके साथ ही वहां के मेंटेनेंस और सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है ।
AOA को लेकर महागुण मॉर्डन में बीते कई वर्षो से है विवाद
घटना का अवलोकन करने पहुंची एनसीआर खबर की टीम को सोसाइटी के एनसीआर खबर को लोगों ने वृद्ध महिला की मृत्यु की घटना के अलावा सोसाइटी में अन्य समस्यायों को भी बताया और उसे भी प्रकाशित करने का निवेदन किया, उन्होंने कहा कि महागुन मॉडल सोसाइटी में बीते कई वर्षों से AOA के चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है । कालातीत हो चुकी AOA सत्ताधारी नेताओ के साथ अपने संपर्कों का दवाब बनाकर लगातार नए-नए हथकंडे अपना कर चुनाव से बचती रहती है। बीते वर्ष जबरदस्ती कुछ सीटों पर चुनाव करा कर पूर्व में मेंटेनेंस संभाल रही महिला मैनेजर को ही अध्यक्ष बनाने की नाकाम कोशिश की गई थी जिसको भारी विरोध के बाद त्यागपत्र देना पड़ा था। एनसीआर खबर इस प्रकरण में और भी जानकारियां जुटा रहा है जल्द ही सोसाइटियों में AOA को लेकर हो रही धांधलियों पर एक विस्तृत सीरीज भी प्रकाशित करेगा ।