राग बैरागी : 5 दिन बाद भी सपा में बड़ा सवाल -सपा का उम्मीदवार कौन होगा?

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

राजेश बैरागी । हालांकि नामांकन में अभी कई दिन शेष हैं परंतु समाजवादी पार्टी में अभी तक प्रत्याशी को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। पहले घोषित प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर, वर्तमान घोषित प्रत्याशी राहुल अवाना और समाजवादी पार्टी के स्थानीय संगठन में टिकट को लेकर जोर आजमाइश जारी है।

पिछले एक सप्ताह में समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर दो प्रत्याशी घोषित किए हैं। पहले प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर अपने टिकट की विधिवत घोषणा कर भी नहीं पाए थे कि पार्टी ने उनके स्थान पर राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

- Advertisement -
Ad image

राहुल अवाना ने लखनऊ से लौटते ही अपने प्रत्याशी होने का सार्वजनिक प्रदर्शन किया ही था कि डॉ महेंद्र नागर लखनऊ पहुंच गए। वहां उन्होंने अपनी प्रत्याशा खारिज करने को लेकर पार्टी नेतृत्व से न केवल शिकायत की बल्कि इससे क्षेत्र में पार्टी के प्रति जा रहे गलत संदेश का भी हवाला दिया। उनके साथ स्थानीय संगठन के भी अनेक लोग लखनऊ गये।

सूत्रों के अनुसार पार्टी नेतृत्व को गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर गुर्जर बिरादरी में गौत्र वाद का समीकरण भी समझाया गया है। हालांकि समाजवादी पार्टी का बार बार प्रत्याशी बदलना कोई नई बात नहीं है। मिश्रिख (हरदोई) सहित कई लोकसभा सीटों पर तीन तीन बार या प्रत्याशी बदले गए हैं या बदलने की प्रक्रिया चल रही है। उधर पहले प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर को टिकट कटने के बाद फिर से आक्रामक तरीके से टिकट के लिए खड़े करने के पीछे भी कई कथाएं चर्चा में हैं।

- Advertisement -
Ad image

एक चर्चा यह भी है कि डॉ महेंद्र नागर को पुनः सक्रिय करने में स्थानीय भाजपा संगठन पर्दे के पीछे से काम कर रहा है। इससे पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी न तो पूरे भरोसे के साथ चुनावी तैयारी कर पा रहा है और न पार्टी संगठन ही कोई रणनीति बना पा रहा है। इसके साथ ही गुर्जर बिरादरी में गौत्र वाद को लेकर उठे तूफान में और वृद्धि हो गई है। एक ही पार्टी के टिकट के लिए दो गुर्जर उम्मीदवारों में हो रही प्रतियोगिता से बिरादरी का सपा के प्रति भरोसा भी कम हो रहा है। भाजपा के लिए यह मुंह मांगी मुराद जैसा है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है