फर्जी कुत्ता प्रेमी गैंग के खिलाफ उतरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के समाजसेवियों का समूह, बनाया व्हाट्सएप ग्रुप, खत्म करेंगे एनजीओ गैंग की वसूली ओर मनमानी

NCR Khabar News Desk
4 Min Read

मेट्रो शहरों में आवारा कुत्तों और उनके नाम पर फर्जी कुत्ता प्रेमी गैंग के लोगों के पाखंड और अत्याचार के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब समाजसेवियों का ग्रुप उतर गया है I इस ग्रुप में Dog Menace नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को शामिल किया जा रहा है। दीपांकर कुमार ने आज ट्वीट करते हुए कहा की फर्जी कुत्ता प्रेमी गैंग के षड्यंत्र के कारण फिर से पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी में आवारा कुत्ते ने एक प्रेसिडेंट को काट लिया

ग्रुप के संस्थापक सदस्य दीपांकर कुमार ने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत को बताया की हम पशुओं के खिलाफ नहीं है हम भी पशु प्रेमी है किंतु पशु प्रेम के नाम पर आवारा कुत्तों को कवच बनाकर समिति के बुजुर्गों महिलाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से कानूनी रूप से अपनी बात रखी जाने के पक्ष धर रहे हैं ।

सोसाइटी में रह रहे कुत्तों के आतंक के खिलाफ इस ग्रुप के जरिए प्रशासन तक आवाज पहुंचाई जाएगी। आवारा कुत्तों के लिए प्रशासन शेल्टर होम बनाए, जिससे वह भी हादसों के शिकार होने से बचे और सोसाइटी के लोग भी सुरक्षित रहें उन्होंने आरोप लगाया कि तथाकथित कुत्ता प्रेम गैंग की दिलचस्पी सिर्फ फोटो खींचने में है ना कि कुत्तों को बेहतर जीवन देने में है ।

कदाचित कुत्ता प्रेम के नाम पर इस शहर में व्यापार का एक नया मॉडल खड़ा हो गया है जहां लोगों को खाना खिलाने के नाम पर प्रति कुत्ते के हिसाब से पैसे मिलते हैं । ऐसे में यह लोग सोसाइटियों में अधिक से अधिक कुत्तों को खाना खिलाने की और बाहर से उन्हें गाड़ियां बैठ कर लाने की कोशिश करते है ।

इस सिंडिकेट में कुत्तों के काटे जाने के बाद लगाए जाने वाले इंजेक्शन की कंपनियों के भी हाथ होने की बात लोगों द्वारा कही जा रही है । लोगों के आरोप है कि फर्जी कुत्ता प्रेमी गैंग को इन कंपनियों के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की तरफ से उपहार मिलते हैं, फंड मिलता है और यह लोग लगातार ऐसे प्रयास करते रहते हैं कि कुत्ते लोगों को कटते रहे । इससे मेडिकल कंपनी और कुत्ता प्रेमी गैंग दोनों का फायदा होता है किंतु इससे आम आदमी प्रताड़ित होता है ।

हद तो तब हो गई जब इस पूरे गैंग ने भारत सरकार पर दवाब बनाकर एबीसी रूल 2023 में कुत्ते को कम्युनिटी डॉग का दर्जा दिलवा दिया है । इसके बाद सरकारी आदेशों की आड़ में लोगों का शोषण शुरू हो गया है और लगातार समाज में इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू हो गई है । ऐसे में अब समाजसेवी और जनता के समर्थन से बनाया नया ग्रुप इतने बड़े सिंडिकेट से लड़ने में सफल हो पाएगा या फिर कानून नहीं दाव पेच में उलझ कर एक बार फिर से जनता परेशान होती रहेगी या आने वाला भविष्य बताएगा ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है